Azamgarh :शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
कप्तानगंज निवासी ने थाने पर आकर दिनांक 27.8.2024 को लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि आरोपी बेचू राजभर पुत्र घूरबीन राजभर मेरी लड़की को पहले फुला कर भाग ले गया तथा आरोपी के घर पर पूछने पर आरोपी के घर वालों द्वारा गाली गलौज देने व मारने पीटने की धमकी दिया जा रहा हैl वादी के प्रार्थना पत्र पर खाने पर मुकदमा संख्या 270 /24 धारा 87/ 137(2 )/351(2)/352 बी एन एस दर्ज कर लिया गयाl मुकदमे की विवेचना थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद द्वारा करने पर पीड़िता को आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की बात सामने आई जिसमें धारा 69 की बढ़ोतरी की गई l आज दिनांक 16.12.2024 को थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद मय हमराह द्वारा आरोपी को जरा पिपरी मोड़ के पास से 10:20 बजे गिरफ्तार किया गया वह आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु चालान किया गया l

Related Articles

Back to top button