फार्मर रजिस्ट्री ऐप के संबंध में संबंधित को दे ट्रेनिंग: डीएम 

फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को एग्री स्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रेक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तगर्त फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। उन्होंने डीडी कृषि को निर्देशित किया कि संबंधित पंचायत सहायक, लेखपाल को ऐप के माध्यम से भली भांति ट्रेनिंग कराते हुए फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की प्रगति पर बल दे।

इस दौरान उपनिदेशक कृषि डॉ.अश्विनी कुमार सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के विभिन्न आयामों पर जानकारी देते हुए बताया कि एग्री स्टैक की स्थापना के प्रारंभिक चरण में 3 बुनियादी रजिस्ट्री सम्मिलित है। भू-सन्दर्मित राजस्व ग्राम मानचित्र (जियो रिफरेंस विलेज मैप) का सेटेलाईट मैप के साथ मैपिंग, जीआईएस बेस रीयल टाईम काप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल), अभिलेखों के डायनेमिक लिंकिंग के साथ किसानों का डाटाबेस (फार्मर रजिस्ट्र) भूलेख के डाटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक समान नाम और पिता के नाम वाले कृषकों के आनलाईन बकेट तैयार कर राज्य को आनलाइन उपलब्ध कराना। उनके द्वारा इस संबंध में अन्य जानकारियां दी गई।

इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, जिला कृषि अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button