वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हर्ष सिंह ने जेईई मेंस में परचम लहरा कर बढ़ाया क्षेत्र का सम्मान
Harsh Singh, a student of Vedanta International School, brought laurels to the region by flying high in JEE Mains
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हर्ष सिंह ने जेईई मेंस98.47% परसेंटाइल प्रकार सफलता हासिल किया। हर्ष सिंह की इस उपलब्धि पर वेदांता इंटरनेशनल स्कूल को हर्ष के पिता अजय सिंह सहायक अध्यापक भीमकोल कोयलसा ने फोन कर बधाई दी और अच्छे शिक्षण संस्थान की तारीफ की करते हुए कहा की निश्चित रूप से हर्ष की मेहनत के साथ-साथ ही वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षा पद्धति इस सफलता में सहायक सिद्ध हुई। इसी क्रम में वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने अपने स्कूल के होनहार छात्र हर्ष सिंह और उनके परिवरीजन को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुवे कहा कि हर्ष सिंह निश्चित रूप से एक मेहनती, लगनशील, ईमानदार और अनुशासित छात्र के रूप में थे, विद्यालय परिवार इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।