आजमगढ़ में पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर से एक की मौत, तीन घायल
One killed, three injured in a fierce collision between pickup and bike in Azamgarh
Azamgarh: A high speed pickup and a bike collided on the Bawali Mod Harbanshpur road in the city Kotwali area. Four people were injured in this accident. As soon as the news of the incident was received, people from nearby areas reached the spot and the injured were sent to the hospital.
आजमगढ़:शहर कोतवाली क्षेत्र में बावली मोड हरबंशपुर मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की।चारों घायलों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान हिमांशु गौड़ 28 के रूप में हुई। मृतक के पिता एक माह पूर्व जल निगम कार्यालय से रिटायर होकर आए थे। नगर कोतवाली क्षेत्र के बावली मोड हरबंशपुर मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में उसे समय टक्कर हुई जब दोनों तेज रफ्तार से आ रहे थे। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस हादसे में जहां बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं टक्कर लगने के बाद संतुलित होकर पिकअप वाहन भी पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी गई,