राजस्थान उपचुनावों को लेकर भाजपा कार्यसमिति की बैठक 13 जुलाई को
BJP working committee meeting on July 13 for Rajasthan by-elections
जयपुर, 9 जुलाई: राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भाजपा कार्यसमिति ने 13 जुलाई को बैठक बुलाई है।
चर्चा के साथ ही बैठक में भाजपा की भावी योजनाओं को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
यह पहला मौका है, जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष और महासचिव स्तर के पदाधिकारियों के साथ भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। उन्हें शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए बैठक में बुलाया गया है।
बैठक में राजस्थान के सभी चार मंत्री भागीरथ चौधरी, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहेंगे।
13 जुलाई को सीतापुर स्थित जेईसीसी सभागार में होने वाली बैठक में सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों के संयोजक व सह संयोजक समेत करीब 8000 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि चौहान के अलावा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं के नाम एक-दो दिन में तय कर लिए जाएंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान कार्यसमिति से मंजूर राजनीतिक प्रस्तावों को बैठक में पारित करवाएंगे।
उपचुनाव को लेकर वरिष्ठ नेता उन 11 सीटों पर कमजोर कड़ी को मजबूत करने पर मंथन करेंगे, जहां लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।



