Gazipur news:संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए
Ghazipur: Police station resolution day in Bhudkudha police station, instructions for quick investigation and settlement of revenue matter
जखनिया। कोतवाली भुड़कुड़ा में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जखनिया अतुल कुमार की उपस्थिति रही।
समाधान दिवस पर फरियादियों द्वारा कुल चार प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें सभी मामले राजस्व से संबंधित पाए गए। मौके पर किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो सका। इस पर उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह, हल्का लेखपाल कानूनगो सहित कोतवाली भुड़कुड़ा का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।



