बैतूल:सत्र का शुभारंभ म्युजिकल थीम पेंटिग से संगीत देता है दिमाग को राहत, बच्चों ने पेंटिंग से समझाया
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। यह विज्ञान द्वारा भी प्रमाणित है कि संगीत से तनाव कम होता है और सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
आरडी पब्लिक स्कूल में युवा चित्रकार व कला गुरु श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में शिक्षिका उमा सोनी के साथ मिलकर दृष्टि निर्मले, आस्था कापसे,आशना कपूर,भूमि साहू, अन्या राय, परी उबनारे, आरनव धाकड़,साधना पवार ने मिलकर जीवन में म्यूजिक के महत्व को लेकर शानदार पेंटिंग बनाई। पेंटिंग का उद्देश्य बताते हुए बच्चों ने बताया कि आजकल जीवन में छोटी-छोटी बात पर तनाव बढ़ गया है। कई तरह की बातें दिमाग में आ जाती है जो टेंशन का कारण बनती है। इसके निवारण के लिए म्यूजिक एक अच्छा साधन है। म्यूजिक से जुडक़र हम तनाव को काफी हद तक काम कर सकते हैं। इसलिए हमें किसी न किसी रूप से संगीत से जुड़े रहना चाहिए। चित्रकार श्रेणिक जैन ने बताया कि शांत मन से कोई भी कार्य सरलता से व समझदारी से किया जा सकता है म्यूजिक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बच्चों के इस प्रयास की सभी ने सराहना की है।