आजमगढ़:विशेष किशोर पुलिस इकाई/एएचटीयू (मानव तस्करी रोधी इकाई)मासिक समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण
आज़मगढ़ के पुलिस लाईन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात/नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में SJPU व AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी SOP, अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशामुक्त आभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैगिंक समानता, नारी शक्ति, किशोर न्याय अधिनियम 2015 में हुए नवीनतम संशोधन, पोक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत करने के 24 घण्टे के अन्दर CWC को सूचित करना, पोक्सो के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरा जाना, बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन, जे0जे0एक्ट के अन्तर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस अधिकारी रिमाण्ड लेने हेतु सादे वस्त्र में आने, जे0जे0 एक्ट की धारा 94,पोक्सो तथा जुबेनाइल से सम्बन्धित अभियोगों में प्रेस विज्ञप्ति देते समय पीड़िता/बाल अपचारी की फोटो व व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय रखा जाये आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.उक्त बैठक में थाना AHTU के प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्र, डिप्टी सीएमओ डॉ0 ए.के. चौधरी, श्रम विभाग के श्री सुरेश चन्द्र, अध्यक्ष सीडब्लूसी श्री रजनीश श्रीवास्तव, ए.पी.ओ. श्री संजय सिंह, जे.जे.बी. सदस्य रवि प्रताप सिंह, आली संस्था की सोनी यादव, जनविकास संस्थान के हरिकेश विश्वकर्मा, वन स्टॉप सेन्टर की ममता यादव, जिला बाल संरक्षण इकाई की रिंकी सिंह, श्री रामानन्द सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा की संध्या राय, RPF/ GRP, DCRB, थानों के बाल कल्याण अधिकारी/सहायक बाल कल्याण अधिकारी तथा थाना AHTU के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।