आजमगढ़:ब्लाक सभागार में  प्रधान व दो व्यक्तियों के बीच मारपीट दोनों पक्ष पहुंचा थाना गंभीरपुर

  Azamgarh: In the block auditorium, the fight between the principal and two persons reached Gambhirpur police station

आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुहम्मदपुर में मुजफ्फरपुर के प्रधान और उसके गांव के दो युवकों से भिड़ंत हो गई, जिसमें कहा सुनी होते-होते दोनों में मारपीट होने लगी इसी बीच ब्लॉक मुहम्मदपुर में उपस्थित प्रधान व कर्मचारियों ने पहुंचकर बीच बचाव किया।बताते चले कि मुजफ्फरपुर गांव के सउद पुत्र सलीम किसी कार्य से ब्लॉक मुहम्मदपुर गए थे ब्लॉक में बने कैंटीन के बाहर वह बैठे थे, इसी बीच उनके गांव के जमालुद्दीन पुत्र जफर और अब्दुल्लाह भी मौके पर पहुंच गए। किसी बात को लेकर दोनों लोगों में घंटो कहा सुनी चली । कहां सनी होते होते हाथापाई होने लगी और मारपीट हो गई । उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया और दोनों पक्ष थाने में पहुंचे। वही ग्राम प्रधान सउद ने थाना गंभीरपुर में प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने दोनों युवकों को थाने में बैठा लिया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button