जन-जन तक योजना पहुंचा रही सरकार, दीपक मिश्र। 

 

जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया।

आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 273 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दिया गया।

सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के सभागार में आयुष्मान भारत के 6 वर्ष पूर्ण होने पर 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों ने पहले की स्वास्थ्य व्यवस्था से आज की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बताया।

चंद्रिका प्रसाद ने बताया की कुछ दिन पहले दवा और इलाज के लिए लोगों को स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता था इलाज के अभाव में लोगों की मृत्यु हो जाती थी लेकिन आज आयुष्मान कार्ड के चलते सभी को सहजता से इलाज हो जाता है इसके लिए हम सरकार के कार्यों की सराहना करते हैं। शिविर में ब्लड प्रेशर के 51 शुगर के 48 व नेत्र के 112 रोगी एवं वायरल बुखार सर्दी ,खांसी के 62 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरण किया गया।

विधायक दीपक मिश्र शाका ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद एवं असहाय पीड़ितों की मदद करने के लिए निरंतर योजनाएं चल रही हैं जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हम सभी निरंतर प्रयास कर रहे हैं आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि हर जरूरतमंद ग्रामीण से लेकर शहरी एवं आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना ,एव अन्य योजनाओं का का लाभ आसानी से घर बैठे मिल रहा है । पूर्ववर्ती सरकारों में ऐसा नहीं होता था आज लोगों को लाभ मिल रहा है तो सिर्फ योगी और मोदी की देन है।

इस अवसर पर एडवोकेट संजय सिंह, डॉ एके गुप्ता, पीएम तिवारी, बी यादव, ए पी यादव, नीतू चौधरी , स्वाति श्रीवास्तव श्वेता वर्मा मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button