भिवंडी मनपा प्रशासक आयुक्त के निर्देश पर महाराष्ट्र शासन” लिखी गाड़ियों पर कार्यवाई करने के आदेश से मचा हड़कंप
On the instructions of Bhiwandi Municipal Administrative Commissioner, the order to take action on vehicles written "Government of Maharashtra" created a commotion.
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रशासक व आयुक्त अनमोल सागर के आदेश पर मनपा के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से “महाराष्ट्र शासन” लिखी सरकारी गाड़ियों के प्रयोग पर कार्यवाई करने के आदेश दिये जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों बताते हैं कि पूर्व आयुक्त अजय वैद्य के कार्यकाल में कुछ खास अधिकारियों व कर्मचारियों को यह विशेष सुविधा दी गई थी। जिसका लंबे समय से दुरुपयोग किया जा रहा था।इस मामले को लेकर स्थानीय जागरूक नागरिकों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मनपा आयुक्त व प्रशासक अनमोल सागर ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त को दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अब इन वाहनों को इस्तेमाल करने वालों पर न केवल कार्रवाई होगी,बल्कि दोषी कर्मचारियों पर एफआईआर भी दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो वाहन विभाग ने तुरंत प्रभाव से सभी गाड़ियों से “महाराष्ट्र शासन” लिखावट हटाने का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही उनके स्थान पर “भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका” लिखा जाएगा। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या आयुक्त के आदेश के बावजूद दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई सख्त कार्रवाई होगी, या मामला धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में चला जाएगा।