आजमगढ़ में जमीनी विवाद में गाजीपुर के व्यापारी की गोली मारकर हत्या
A grain businessman from Ghazipur was shot dead near Lalmau village in Azamgarh district late Friday evening. Two thugs on bikes carried out the attack. Police rushed to the scene and are investigating the incident. The relatives of the grain businessman are in shock. The cause of the incident is not clear
(सुपर फास्ट टाइम्स ब्यूरो चीफ ब्यूरो चीफ आफताब आलम)
आजमगढ़ जिले के लालमऊ गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम गाजीपुर के गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेराह वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। गल्ला व्यवसायी के परिजनों में कोहराम मचा है। वारदात का कारण साफ नहीं हैं,गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के बरेहता निवासी पिंटू जायसवाल (38) की आजमगढ़ जनपद के खिदिरगंज बाजार में किराने की दुकान है। वो गल्ले का व्यवसाय भी करता था। शुक्रवार सुबह पिंटू जायसवाल मेहनाजपुर की ओर गया था और देर शाम बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में लालमऊ वन के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया,घटनास्थल पर पहुंचे पिंटू के छोटे भाई अखिलेश जायसवाल ने बताया कि भैया ने मेहनाजपुर क्षेत्र के रामपुर जमीन पाल्हन में कुछ वर्ष पूर्व जमीन का बैनामा लिया था। इस जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते पिंटू की हत्या की गई है। पिंटू के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जमीन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।