टेघनागाव स्थित प्राथमिकविद्यालय की प्रधानाध्यापिका को बीएसए ने प्रतिकूलप्रविष्टि देने के साथ अन्य कार्यवाही का दिया निर्देश। 

 

अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी तहसील क्षेत्र के टेघना गाव निवासी पूर्वप्रधान संतोष सिंह एवं अन्य गाव निवासी की शिकायत के बाद हुई जाच मे गाव स्थित प्राथमिकविद्यालय की प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध शिकायत सही पाए जाने पर अन्तः बीएसए ने किया कार्यवाही। दिया प्रतिकूल प्रविष्टि।

शिक्षाक्षेत्र बड़राव के टेघना गाव निवासी पूर्व प्रधान संतोषसिंह, रामाश्रय सिंह, अजयसिंह आदि ने गाव स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा बाउंड्री बाल आदि के साथ गाव के विद्यालय मे कई वर्षो से कार्यरत रहेते हुए गाव की राजनीति में रुचि लेने का आरोप लगाते हुए डीएम, बीएसए आदि को कई बार शिकायत किया था। जिसको संज्ञान में लेकर डीएम के निर्देश के क्रम मे सीडीओ ने सहायक अभियंता सिचाई एवं उपाउक्त श्रम एवं रोजगार मऊ को शिकायत की जाच का निर्देश दिया था। जिसके तहत भौतिक जांच मे दोनों अधिकारियों ने विद्यालय की बाउंड्री बाल के निर्माण में कुछपुरानी दिवाल को नई दिखाने, लंबाई चौडाई मे अनियमितता आदि को सही पाते हुए अपनी आख्या सीडीओ को अक्टुबर, 24 मे प्रेषित किया था। जिस पर कार्यवाही को लेकर संतोष सिंह ने कई बार प्रार्थनापत्र दिया था। जिसके क्रम में अन्ततः बीएसए मऊ ने सम्बन्धित प्रधानाध्यापिका को 2024-25 मे विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए संतोष सिंह को 11 मार्च को पत्र के द्वारा सूचित किया कि प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ निर्माण में अनियमितता को लेकर रिकवरी की कार्यवाही जल्द की जायेगी।

Related Articles

Back to top button