जबलपुर:ऑनलाइन मोबाइल सेल करने वाले युवक के ऊपर बदमाशो ने ब्लेड से किया हमला मोबाइल खरीदने बुलाया और कर दिया हमला
Miscreants attacked a youth selling mobile phones online with a blade. He was called to buy a mobile phone and then attacked.
जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी ओमती में बाइक में सवार दो अज्ञात बदमाशो ने ऑनलाइन मोबाइल सेल का काम करने वाले जुनैद मिर्जा के ऊपर अचानक ब्लेड से हमला कर लहूलुहान करते हुए मौके से फरार हो गए।वही घायल हुए युवक ने अपने साथ हुई वारदात की रिपोर्ट ओमती थाने में दर्ज करवाई।जहा घायल को मुलाइजे के लिए विक्टोरिया अस्प्ताल भेजा गया।वही घायल हुए जुनैद मिर्जा ने बताया की वह ऑनलाइन मोबाइल सेल करने का काम करता है।वही एक हफ्ते से किसी शैलेश कुमार का फ़ोन आ रहा था।फ़ोन खरीदने के लिए जब वह आज फ़ोन दिखाने के लिए छोटी ओमती में शैलेश कुमार का इंतजार कर रहा था।तभी अचानक से दो युवक बाइक में आये और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे।इतने में युवको ने चहरे पर ब्लेड से हमला किया और फरार हो गए।वही पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।वही पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है जिससे फरार हुए आरोपियो का पता लगाया जा सके।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट