आजमगढ़:चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि सैयद रिजवान पुत्र सैय्यद फरहान निवासी फ्रेन्डस कालोनी, बदरका फ्लैट नं0 402 थाना कोतवाली आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर तहरीर दी कि दिनांक 4 फरवरी को समय 21.30 बजे मै राजघाट नौ सैनिक के मकान पर काम पर था और मेरी मोटरसाइकिल होण्डा साइन गेट के बाहर खड़ी थी, जब मै काम करके वापस आया तो मेरी बाइक किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गयी थी, के सम्बन्ध में थाना कोतवाली मु0अ0सं0- 74/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। दर्ज है।मंगलवार को उ0नि0 रविन्द्रनाथ पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये विनय उपाध्याय 32 वर्ष पुत्र गोपाल उपाध्याय साकिन बड़ी हरैया थाना कोतवाली को चोरी की मोटर साइकलि होण्डा साइन को सुबह लगभग 10.30 बजे बाग लखराव पुलिया से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।