जिला अस्पताल की इमरजेंसी समेत 20 ओपीडी की 10 एसी खराब
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया ब्यूरो
गर्मी से लोग ही नहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक भी परेशान हो रहे हैं। जिला अस्पताल के कई एसी भी गर्मी में खराब हो गए हैं। इससे चिकित्सक उमस भरी गर्मी व पसीने से परेशान हो जा रहे हैं। अस्पताल की 20 ओपीडी में लगी 10 एसी लंबे समय से खराब हैं। दो ओपीडी में आज तक कूलर भी नहीं लगा। तीन से चार घंटे लगातार ओपीडी में मरीजों की भीड़ के बीच बैठने से चिकित्सक असहज हो जा रहे हैं।
अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए 24 घंटे इमरजेंसी संचालित होती है। लेकिन वार्ड की एसी काम नहीं कर रही है। अस्पताल मेें करीब 35 एसी लगे हैं। लेकिन अधिकतर खराब हैं। चिकित्सक व कर्मचारी कूलर लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। बुधवार को ओपीडी में मरीजों की अधिक भीड़ होने से परेशानी और बढ़ गई। ओपीडी संख्या चार में बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. एके उपाध्याय व फिजिशियन डाॅ. पंकज झा एक साथ बैठते हैं। इसमें एक भी एसी नहीं लगा है। ओपीडी संख्या दो व एक में एसी लगने के बावजूद कूलिंग न करने के कारण गर्मी से चिकित्सक परेशान रहते हैं। ओपीडी संख्या 11 के नेत्र रोग विशेषज्ञ के कमरे में एसी खिड़की पर लगा हुआ है। मरम्मत के अभाव में पिछले वर्ष से शोपीस बना है।
ओपीडी 25 में दो फिजिशियन मरीजों का इलाज करते हैं, इसमें एसी तो दूर कूलर तक नहीं लगा है। सर्जन डाॅ. एसएन राय व हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. करण चौहान बैठते हैं। इस वार्ड में कहने को एसी लगा है, लेकिन पाइप न लगने के कारण काम नहीं करती है। गर्मी से राहत के लिए कूलर लगाया है। अस्पताल के ट्रामा सेंटर में डाॅ. शुभम राय, डाॅ.अश्वनी मल्ल पंखा के हवा के नीचे उमस भरी गर्मी में मरीजों का इलाज करते हैं।
—————-
ओपीडी में खराब एसी को तुरंत ठीक कराने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया गया है। कुछ में पुराने के जगह नया एसी लगाया गया है। गर्मी के पूर्व ओपीडी की एसी की सर्विसिंग कराई गई थी। चिकित्सकों व मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसका हर सम्भव प्रयास किया जाता है।
— डाॅ. एके यादव, सीएमएस, जिला अस्पताल।