नशे में धुत ऑटो ड्राइवर ने विजली ट्रांसफार्मर बनवा रहे लोगों को मारी टक्कर तीन घायल

आजमगढ़:सगड़ी से राकेश श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट

सगड़ी/आजमगढ़
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत मानिकपुर गांव के पास जो जीयनपुर से अजमतगढ़ रोड स्थित है विजली का ट्रांसफार्मर लगवा रहे स्थानीय लोगों को जीयनपुर से अजमतगढ़ जाते हुए ऑटो ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मारी जिसमें तीन लोग घायल हो गए l प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर शाम लगभग 8. 40 पर जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम देऊ पुर के रहने वाले मुकेश पुत्र बलराम अपना ऑटो (up 50 ET 2382 )लेकर जीयनपुर से घर जा रहा था उसी समय मानिकपुर रोड पर विजली का ट्राँफार्मर बनवा रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें नंदलाल सोनकर का हाथ टूट गया तो विनोद पुत्र चंद्रपति को सीने में चोट आयी और हाथ टूट गया और सोनू पुत्र छोटेलाल मोदनवाल का सर फट गया l प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ऑटो चालक शराब के नशे में धुत्त था l सभी घायलों को अस्पताल लेजाकर इलाज कराया जा रहा है l नशे में होकर गाड़ी चलाने पर सख्त पाबंदी है फिर भी लोग आदत नहीं सुधार रहे हैं जिसकी वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं l

Related Articles

Back to top button