बिजली विभाग ओ टी एस के तहत उपभोक्ताओं को दे रहा भारी छूट

Electricity section OTS

जागरूकता अभियान में उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता ने दी विशेष जानकारी।

मार्टिनगंज आजमगढ़
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के उपखंड अधिकारी ग्रीस सिंह एवं पुष्पनगर उपकेंद्र पर अवर अभियंता अवधेश पाल ने बिजली उपभोक्ताओं व बड़े बकायेदारों को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने समस्त विद्युत भार,वाणिज्य,निजी संस्थान ,निजी नलकूप, औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विलंबित भुगतान अधिभार में छूट की योजना लाई है ।यह योजना तीन खंडों व अवधि में लागू है प्रथम चरण 17 दिन के लिए जो 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसम्बर तक रहेगा, द्वितीय चरण 15 दिन के लिए जो 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी तक व तृतीय चरण 16 दिन के लिए जो 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी तक रहेगा जिसमें सभी उपभोक्ता एवं बड़े बकायेदार एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं। और अलग अलग किस्तों में भी अपना बकाया बिल जमा कर कर सकते है ध्यान रहे पंजीकरण कराते समय मूल बकाए का 30% राशि जमा करनी होगी इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पाने के लिए आप हमारे विद्युत विभाग द्वारा लगाए कैंप या उपकेंद्र पर आ सकते है ज्यादा छूट पाने के जल्दी आएं ज्यादा लाभ पाएं जहां उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रहे कैशियर सुनील, टी जू टी दिनेश ,
सुनील,आशीष,महेश,दिनेश, एजाज,प्रमोद,राहुल,चंद्रेश,शनि मीटर रीडर आदि

Related Articles

Back to top button