पौधारोपण का रिकॉर्ड बनाने की खुशी में देशभक्ति गानों की धुन पर थिरके कैलाश विजयवर्गीय
Kailash Vijayvargiya danced to the tune of patriotic songs in joy of setting a record of tree plantation
इंदौर, 14 जुलाई । मध्य प्रदेश के इंदौर में पौधारोपण का रिकॉर्ड बना है। यहां पर 12 घंटे में 12 लाख पौधेे रोपे गए। इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया है। इसकी खुशी में मध्य प्रदेश कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय डीजे पर देशभक्ति गानों की धुन पर थिरकते नजर आए।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के दौरान मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ‘मां तुझे सलाम’ के गाने पर जमकर थिरके। उनका गाने पर डांस करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यहां पर अभी भी पेड़ लगाने का अभियान जारी है, रविवार को 60 लाख पेड़ लगाए जा सकते हैं।
बता दें गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इसका अवार्ड दिया। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे। वही इंदौर को पौधारोपण को लेकर मिले इस अवार्ड के बाद मुख्यमंत्री ने भी इंदौरवासियों को विशेष धन्यवाद और बधाई दी है।
दरअसल, इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। इस अभियान के तहत रविवार को एक दिन में 11 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया। पूरे दिन इंदौर के लोगों ने पौधारोपण किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मौके पर उपस्थित रहे और उन्होंने भी बीएसएफ के रेवती रेंज में पौधरोपण किया।
रविवार की शाम होते-होते इंदौर ने नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता पाई। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि इंदौर के बीएसएफ रेवती रेंज में शंख ध्वनि के साथ पौधे रोपने का सिलसिला शुरू हुआ था। यहां रविवार को 11 लाख पौधे रोपकर एक नए कीर्तिमान को स्थापित करने की तैयारी कई दिनों से जारी थी। वर्ष 2023 में असम में जन भागीदारी से 9 लाख 26 हजार पौधे रोपकर एक कीर्तिमान बनाया था। इंदौर ने अब इस कीर्तिमान को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। 50 हजार से ज्यादा लोग इस अभियान को सफल बनाने में लगे रहे।