आजमगढ़:मारपीट व फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Azamgarh: Three accused of assault and firing arrested

आजमगढ़ जिले के बरदह थाने की पुलिस ने मारपीट व फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्त अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया।वादी श्रीकान्त चौहान S/O शिवआसरे चौहान ग्राम भगवानपुर थाना बरदह पर सूचना दिया गया कि दिनांक 22/02/2025 शाम लगभग 07.20 बजे दो गाड़ियों जिसमें एक स्कार्पियों जिसका नम्बर UP 61 AF 7701 है तथा एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर हैं, से 08-09 लोग वादी के शोरूम व चाय वाटिका दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करके वादी के घर के गेट के सामने पेशाब करने लगे । जिन्हे वादी द्वारा ऐसा करने से मना करने पर 03-04 लोग नाम पता अज्ञात द्वारा मिलकर वादी को मारने लगे । वादी द्वारा शोर करने पर वादी को बचाने के लिये उसके परिवार के लोग आये तो उक्त लोग असलहे से फायर करने लगे तथा उक्त लोगों नें मिलकर हमारे सभी भाई रामाकान्त ,उमाकान्त व छोटे भाई शशिकान्त चौहान तथा बडे पिता के लड़के घनश्याम चौहान को मारे जिससे हमारे सभी भाई लोग घायल हो गये । उक्त लोग गाली गुप्ता तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 51/25 धारा 3(5),109,351(2),352 BNS बनाम अज्ञात (वाहन संख्या UP 61AF7701 स्कार्पियों) के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-*
आज दिनांक 24.02.2025 को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों की स्कार्पिय नं0 UP 61 AF 7701 को लसढ़ाखुर्द पुलिया से समय करीब 10.55 बजे पकड़ा गया। स्कार्पियो में तीन लोग क्रमशः 01. आकाश राय उर्फ गोलू पुत्र कौशल राय निवासी खरकौली थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ जिसके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर बरामद हुआ । 02. हिमांशु राय पुत्र संतोष राय निवासी बुढावल थाना दोहरीघाट , जनपद मऊ । 03. गणेश यादव पुत्र गोरख यादव निवासी ग्राम उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि दिनांक 22.02.25 ग्राम भगवानपुर चाय वाटिका दुकान के सामने हुई मारपीट व फायरिंग की घटना में हम लोग शामिल थे। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण/आपराधिक इतिहासः-*
*आकाश राय उर्फ गोलू पुत्र कौशल राय निवासी ग्राम खरकौली थाना दोहरीघाट , जनपद मऊ*
1. मु0अ0सं0 240/24 धारा 115(2),118,333,351(2),352 बीएनएस थाना दोहरी घाट जनपद मऊ
2. मु0अ0सं0 294/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
3. मु0अ0सं0 51/25 धारा 3(5),109,351(2),352 BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ़
हिमांशु राय पुत्र संतोष राय निवासी बुढावल थाना दोहरीघाट , जनपद मऊ
01. मु0अ0सं0 51/25 धारा 3(5),109,351(2),352 BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ़
*गणेश यादव पुत्र गोरख यादव निवासी ग्राम उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट , जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि घटना के दिन दिनांक 22.02.25 की शाम को हम तीनों लोग व हमारे साथी मिलकर ग्राम भगवानपुर मे चाय वाटिक के सामने कहासुनी होने पर मारपीट तथा फायरिंग किये थे। इस पूरे घटना में हमारे दो अन्य साथी भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button