आजमगढ़:अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर महिला की चेन उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस

Azamgarh: Unidentified bike riders snatched a woman's chain and blew it, police are investigating

Azamgarh:

रिर्पोट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया।। बता दे की नगर पंचायत अतरौलिया निवासी मीरा पत्नी दिनेश मोदनवाल जिनकी अतरौलिया रोडवेज के समीप मिठाई की दुकान है। प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार को मीरा अपने दुकान से सुबह लगभग 7:30 बजे दुकान पर ही कार्य करने वाले एक कर्मचारी के साथ बाइक से नगर पंचायत स्थित अपने आवास पर जा रही थी,कि पहले से ही रेकी कर रहे अज्ञात बाइक सवारों ने बीएसएनएल टावर के समीप पहुँची महिला से झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चैन उड़ा दी और पुनः स्टेट बैंक की तरफ से मदियापार मोड होते हुए फरार हो गए। घटनास्थल से ही कुछ दूर खड़े कुछ बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मार कर भाग रहे युवकों का पीछा भी किया लेकिन तब तक वह फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार पल्सर बाइक पर सवार एक युवक हेलमेट लगाया था वहीं पीछे बैठा युवक मास्क लगाया था जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। हालांकि पीड़िता का लड़का मनीष कुमार ने डायल 112 व स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह व थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए और अगल-बगल के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ करने लगे, वही रोड के किनारे लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस अज्ञात बाइक सवार युवकों की तलाश में जुटी हुई है। पीड़िता मीरा ने बताया कि रोज की भांति आज भी सुबह वह नगर पंचायत स्थित अपने आवास पर दुकान पर कार्य करने वाले एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रही थी। जैसे ही बीएसएनल टावर के समीप पहुंची ही थी पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवारों ने आगे गाड़ी रोक करके झपट्टा मारते हुए गले से चैन लेकर फरार हो गए । हालांकि इस मामले में नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु विनायकर टीटू भी पुलिस प्रशासन के सहयोग में लग गए और जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरो को दिखाने में पुलिस का सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button