बरहज के दिव्यांश ने पोस्टल असिस्टेंट बन बढ़ाया जिले का मान।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। नंदना वार्ड पच्छिमी निवासी ओमप्रकाश जायसवाल के सुपुत्र दिव्यांश जायसवाल ने स्टॉफ सर्विस कमीशन, सीजीएल की परीक्षा पास करके पोस्टल असिस्टेंट का पद हासिल किया है, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। विदित हो कि बचपन से मेधावी दिव्यांश की प्राथमिक शिक्षा श्रुति कृति विद्यालय, इंटर तक की शिक्षा इन्होंने श्री कृष्ण इंटर कॉलेज से ग्रहण की विश्वविद्यालय इलाहाबाद से इन्होंने स्नातक और स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। इनकी इस सफलता पर क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा शाका, मुरली मनोहार जायसवाल, नपाध्यक्ष श्वेता जायसवाल,अरविंद जायसवाल, रामनिवास, राजकुमार जायसवाल, विजय प्रकाश पाण्डेय, दीपक जायसवाल, रितेश जायसवाल (समीक्षा अधिकारी) सुनील जायसवाल, प्रो. आशीष जायसवाल ,प्रियांश, नीतीश, संतोष मद्धेशिया, जय प्रकाश तिवारी आदि ने खुशी जाहिर की।