इश्क जबरिया’ में अपने किरदार आदित्य से मेरा खास जुड़ाव : लक्ष्य खुराना    

I have a special bond with my character Aditya in 'Ishq Jabariya': Lakshya Khurana

 

 

मुंबई, 15 जुलाई: धारावाहिक ‘इश्क जबरिया’ में आदित्य की मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्‍टर लक्ष्य खुराना ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की। उन्‍होंने बताया कि कैसे वह अपने किरदार के साथ जुड़ पाते हैं।

 

 

अपने किरदार के लक्ष्य ने कहा, “मुझे शो में अपना किरदार आदित्य बहुत पसंद है। उसमें बहुत गहराई है, क्योंकि उसने भी मेरी तरह कई भावनात्मक चीजें झेली है। आदित्य के पिता नहीं हैं और मैंने भी कुछ साल पहले अपने पिता को खो दिया था।”

 

उन्होंने कहा, “पिता को खोना बहुत बड़ा नुकसान है और हमारे जीवन में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता। अपने अनुभवों के कारण भावनात्मक दृश्य निभाना मेरे लिए आसान है।”

 

एक्‍टर ने आगे कहा, “आदित्य के किरदार में कई अलग-अलग पहलू हैं। कभी वह मजाकिया होता है, तो कभी गुस्सा हो जाता है। वह भावुक भी है और बदला लेना भी जानता है। मुझे यह विविधता पसंद है और मुझे इस तरह के बहुआयामी किरदार निभाना बेहद दिलचस्प लगता है।”

 

‘इश्क जबरिया’ में काम्या पंजाबी, सिद्धि शर्मा और लक्ष्य अहम भूमिका में हैं।

 

यह गुलकी (सिद्धि शर्मा) की दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है, जो एक खुशमिजाज युवती है और एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है।

 

अपनी सौतेली मां के साथ मुश्किल समय से गुजराने के बावजूद, गुलकी बेहद आशावादी और सकारात्मक है। उसका जीवन आश्चर्यों से भरा हुआ है।

 

यह शो सन नियो पर प्रसारित होता है।

 

Related Articles

Back to top button