आजमगढ़:05 वर्ष   पूर्व लापता अपहृता खुशबू चौहान मध्यप्रदेश से बरामद

आजमगढ़:बिंद्रा बाजार से राजेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट

 

 

मगढ़:05 वर्ष   पूर्व लापता अपहृता खुशबू चौहान मध्यप्रदेश से बरामद,पूर्व की घटना दिनांक- 09.04.2019 को वादी मुकदमा द्वारा थाना देवगांव पर शिकायत किया गया कि वादी की 20 वर्षीय पुत्री  दिनांक 24.03.2019 से घर पर बिना किसी से बताए कहीं चली गयी है जिसके आधार पर थाना देवगांव कोतवाली में धारा- 366 के तहत अभियुक्त फरहान के  विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना थाना देवगांव से सम्पादित की जा रही थी के दौरान विवेचना धारा 368 भादवि की बढ़ोत्तरी थाना देवगांव द्वारा की गयी । परन्तु अपहृता की बरामदगी न हो सकी । तत्पश्चात् श्रीमान् पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना थाना ए0एच0टी0 को सुपुर्द की गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद आजमगढ़ श्री हेमराज मीना के आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात/नोडल अधिकारी थाना  एएचटी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 राकेश तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बिधित अपहृता खुशबू चौहान पुत्री स्व0 रामबचन चौहान नि0 बघरावां/ मोलनापुर थाना देवगांव आजमगढ़ को ग्राम गढ़ी धमकन थाना जौरा जनपद मुरैना  मध्यप्रदेश जाकर उसके तथाकथित पति सोनू शाक्य पुत्र उत्तम शाक्य पता उपरोक्त के साथ बरामद किया गया । उप निरीक्षक राकेश तिवारी द्वारा विभिन्न स्थानों में तैनाती के दौरान गांजा तस्कर,  गौ तस्कर सहित  अनेकों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुके है जिनको  माऩनीय पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा मेडल से सम्मानित भी किया जा चुका है साहसी उपनिरीक्षक राकेश तिवारी ने बीहड़ों के इलाके से 5 वर्ष पूर्व
अपहृता  खुशबू चौहान पुत्री स्व0 रामबचन चौहान नि0 बघरावां/ मोलनापुर थाना देवगांव आजमगढ़ को ढूंढ निकाला
बरामद करने वाली पुलिस टीम  उ0नि0 राकेश तिवारी, का0 आशीष प्रताप सिंह, म0का0 चमन खातून थाना ए0एच0टी0 जनपद आजमगढ़, ओपी दिनेश कुमार यादव सर्विलांस सेल आजमगढ़ ।

Related Articles

Back to top button