चौबिस घंटे बाद भी बिजली व्यवस्था ध्वस्त – विजय रावत 

ग्रामीणों ने गिरे पोल ठीक कराने के लिए किया प्रदर्शन, 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

आज बरहज लवरक्षी डेईडिहा रेलवे लाईन के पास एक्सिडेनट से बिजली विभाग के तिन पोल टुट गए चौबिस घंटे बित जाने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी ठीक कराने नही आए तो ग्रामीणों ने सपा नेता विजय रावत के नेत्रितव मे प्रदर्शन किया।

इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की शनिवार की शाम को एक कार पोल से टकरा गई जिससे लवरछी डेईडिहा सहीत कई गाँव की बिजली बाधित हो गई जिसको लेकर जेई एस डी ओ और एक्सियन बिजली विभाग के अधिकारियों से बात हुई लेकिन विभागी उदासीनता के कारण बिजली चौबिस घंटे के बाद भी नही बन पाई अगर बिजली व्यवस्था ठीक नही हुई तो हैडिल पर धरना देने काम काम करेंगे आज उतर प्रदेश की भाजपा सरकार मे बिजली विभाग मे भ्रष्टाचार चर्म पर है विभाग बिजली बील वसुली के नाम पर जबर्जस्ती वसुली कर रही है। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने बिजली व्यवस्था ठीक नही होने प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान मुख्य रूप से सजय प्रसाद ,अनिल पान्डे, राजू मिश्रा, विवेक सिह ,राजेश मिश्रा, लल्लू यादव, राजेश राजभर, सुनिल राजभर, विकास यादव, सजय मदेशिया इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button