आजमगढ़ में शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर घटना पर सरकार को घेरा, 2024 के लोकसभा चुनाव पर कह दी बड़ी बात

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ भाजपा के नेता बुलडोजर के नाम पर बजा रहे ताली, आने वाले समय में पीटेंगें अपना सर । बता दे कि क्षेत्र के गदनपुर गांव में प्रसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव के बेटी की शादी में आशीर्वाद देने तय समय से लगभग आधा घंटा पहले लगभग 10 बजे पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, जसवंत नगर के विधायक शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा की आज शादी समारोह में शिरकत करने आया हूं तो सबसे पहले बेटी को मेरा आशीर्वाद है। इसके बाद पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उन्होंने जहां भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला तो वही आजमगढ़ सहित पूरे पूर्वांचल से नेता जी एवं समाजवादी पार्टी के लगाव की पुरानी बातों का जिक्र करके समाजवादी पार्टी को एक बार फिर सत्ता में लाने के लिए अपना मुख्य उद्देश्य बताएं। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करके एक बार फिर सत्ता में पहुंचाना है। भाजपा सरकार बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार की बात नहीं करके लोगों के अंदर बुलडोजर का भय पैदा कर रही है। बुलडोजर के नाम पर भाजपा के नेता सदनों में ताली बजाते हैं आने वाले समय में सरकार के भ्रष्टाचारी रवैया एवं प्रशासन की चाटुकारिता के चलते अधिकारी अपना सर भी पिटेगा। इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। कानपुर देहात की घटना का जिक्र करके उन्होंने कहा कि अधिकारी इतना संवेदनहीन हो गए हैं कि वह कुछ भी करने के लिए तैयार है ।कानपुर की घटना पूरी तरह से मानवता को शर्मसार करने वाली है। मृतक महिलाओं का जहां पोस्टमार्टम नहीं हो पाया तो ऐसी घटना के बाद भी इनके नेता लखनऊ के ताज होटल में जश्न मना रहे थे, लेकिन यह लोग समाजवादी सरकार में सैफई का जिक्र जरूर करेंगे। कानून व्यवस्था के नाम पर उन्होंने कहा कि यह सरकार अधिकारियों के ऊपर पूरे प्रदेश को छोड़ दिया है जो गरीब जनता को लूटने का कार्य कर रहे हैं । कानपुर में गरीब ब्राह्मण परिवार को आवास तो नहीं दे पाए लेकिन उसकी झोपड़ी पर बुलडोजर चला कर और आग लगाकर अपनी मंशा जरूर जाहिर कर दिए। रामचरितमानस पर टिप्पणी के मामले में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर नहीं लोगों को धर्म के नाम पर आपस में नफरत फैलाकर बांटने का कार्य कर रही हैं। आने वाले चुनाव में जनता ऐसे मुद्दों पर इस सरकार को सबक सिखाएगी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव लगभग एक घंटा रुके रहे फिर इनका काफिला गाजीपुर जनपद के लिए रवाना हो गया।इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, विधायक,आलम बदी, दुर्गा प्रसाद यादव, बेचई सरोज ,अखिलेश यादव, पूजा सरोज, पूर्व जिलाध्क्ष हवलदार यादव, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह, नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ,अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, प्रसपा के पूर्व अयोध्या मंडल प्रभारी फूलचंद यादव ,चंद्रजीत यादव,पप्पू यादव, सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button