श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री विष्णु महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ श्रद्धालुओं में जश्न का माहौल

On the occasion of Shri Hanumat Prana Pratishta, Shri Vishnu Mahayagna and Shrimad Bhagwat Katha was launched.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के सदर तहसील अंतर्गत आजमपुर गांव में समस्त क्षेत्र वासियों व ग्राम वासियों द्वारा आजमपुर प्राइमरी स्कूल के पास मंदिर परिसर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री विष्णु महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जो की 29 मई प्रातः 7:00 से शुरू होकर 5 जून को रात 11:00 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा। जिसमें कथा वाचक के रूप में काशी से पधारे वेदों के ज्ञाता विद्वान पंडित जितेंद्र शास्त्री के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा।बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे से यज्ञ मंडप तथा यज्ञ मंडप के आसपास लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित पीले वस्त्र से सुसज्जित बालिकाओं ने सर पर कलश लेकर यज्ञ मंडप से हनुमान जी के मंदिर होते हुए पूरा गांव तथा बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः वापस यज्ञ मंडप में कलस स्थापित किया गया। कलश यात्रा के दौरान आगे आगे चार अश्व( घोड़े)तथा एक गज (हाथी) तथा रथ और गाजें बाजें के साथ सभी महिला श्रद्धालु गीत गाते हुए विष्णु भगवान की जय, बजरंगबली की जय के उद्घोष के साथ कलश यात्रा को पूर्ण किया। इस दौरान जगह-जगह यज्ञ कर्त्ताओं के द्वारा धूप और गर्मी को देखते हुए पेय पदार्थ कि व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button