Akola news:प्रा, मिर्झा रिजवान बेग नेट _ सेट परीक्षा पास
महराष्ट्र अकोला से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट
स्थानीय बॉईज उर्दू हायस्कूल व ज्युनिअर कॉलेज ऑफ सायन्स आकोट मे कार्यरत प्रा रिज़वान बेग मिर्झा रमजान बेग ने हाल ही मे यु.जी.सी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर भारी सफलता अर्जित की
इस से पूर्व सन 2021 मे रिजवान बेग ने सेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी सन 2019 से 2022 तक ते स्थानिक श्री शिवाजी महाविद्यालय आकोट मे उर्दू विभाग के प्राध्यापक थे सन 2023 के जून मे जो जो नेट परीक्षा थी उसमे उन्होने उर्दू इस विषय मे 300 मे से 202 मार्क प्राप्त किये,इनकी इस उपलब्धी पर आकोट शहर में उनकी सरहाना हो रही है इस अवसर पर स्थानिक बॉईज उर्दू हायस्कूल मे उनका सत्कार किया गया अपने इस उपलब्धी का श्रेय रिजवान बेग अपने माता पिता वो अपने उस्ताद व मार्गदर्शक , वि .एम .वि कॉलेज अमरावती के उर्दू विभाग प्रमुख श्री डॉ मोहम्मद आसिफ और डॉ सिराज अन्वर डॉक्टर रईस अन्सार को दे रहे है