Azamgarh news:क्यों नहीं होगी जोगी सरकार बदनाम जब सिपाही और दरोगा ही करेंगे ऐसा काम

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:मेंहनगर थाना बछवल गांव निवासी विधवा महिला इन्दु मौर्य पत्नी स्व घनस्याम मौर्य ने अपने बेटे शिवम मौर्य की हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कमिश्नर का दरवाजा खटखटाया है। शिवम मौर्य की गला दबाकर निर्मम हत्या 20 जनवरी 2023 को कर दी गयी थी जिसका मुकदमा बहुत ही संघर्ष के बाद डीजीपी लखनऊ के आदेश पर मंडुवाडीह थाने में 27 अप्रैल 2023 को 302,506,34 में दर्ज हुवा था,बेटे की हत्या के बाद इन्दु मौर्य एक विधवा महिला दो महीने तक रोती रही गिड़गिड़ाती रही बिलखती रही लेकिन पुलिस का कलेजा तनिक भी नही पसीजा मंडुवाडीह थाने के थानेदार दो महीना तक गोल गोल एक विधवा महिला को घुमाते रहे।सब जगह से दरदर की ठोकरे खाने के बाद एक विधवा महिला जब अपने दोनों बच्चों के साथ डीजीपी कार्यालय लखनऊ पहुंची तो बनारस पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे और डीजीपी के आदेश पर 302,506,34, की संगीन धाराओं में मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन पुलिस नामजद मुकदमा में वांछित 5 लोगों को अभी तक गिरफ्तार नही कर सकी। विधवा महिला न्याय के लिए दर दर भटक रही है लेकिन पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में नाकाम दिखी, मुकदमा दर्ज होने के बाद जाँच के लिए चितइ पुर पुलिस को मिली लेकिन हत्यारों का प्रभाव चितईपुर पुलिस को पड़ गया है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सत्ता पछ के कुछ नेताओं के दबाव में आकर पुलिस आभियुक्तों को गिरफ्तार नही कर पा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button