आरोपित के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा

न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर होगी सम्पत्ति जब्त

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। थाना कोईरौना पर पंजीकृत दुष्कर्म के अभियोग मु0अ0सं0-17/2024 धारा-376,384,506 भा0द0वि0 में अभियुक्त रोहित उपाध्याय पुत्र स्व0 लालजी उपाध्याय निवासी तुलसी कला थाना कोईरौना जनपद भदोही वांछित है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। अभियुक्त उपरोक्त को नियत तिथि तक न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने हेतु आदेशित किया गया है। यदि उक्त अवधि के अन्दर अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होगा तो नियमानुसार उसकी सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी।

मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में थाना कोईरौना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के निवास स्थान पर उदघोषणा कर मुनादी (डुग-डुगी) करायी गई एवं 82 सी.आर.पी.सी की नोटिस गवाहों के समक्ष चस्पा किया गया।

Related Articles

Back to top button