चीन में 'वसंत महोत्सव संस्कृति और पर्यटन उपभोग माह-2025' का शुभारंभ

[ad_1]

बीजिंग, 15 जनवरी (आईएएनएस)। ‘राष्ट्रीय वसंत महोत्सव संस्कृति और पर्यटन उपभोग माह-2025’ का मुख्य कार्यक्रम पूर्वोत्तर चीन के चीलिन प्रांत की राजधानी छांगछुन में आयोजित किया गया, जिससे उपभोग माह का शुभारंभ हुआ।

चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय का उद्योग विकास विभाग इस वर्ष जनवरी से फरवरी तक देश भर में ‘वसंत महोत्सव संस्कृति और पर्यटन उपभोग माह’ का आयोजन करेगा, जिसका विषय संस्कृति और पर्यटन से आनंद लेना और सुन्दर जीवन को साझा करना है। इस दौरान, देश के विभिन्न स्थलों में संस्कृति और पर्यटन उपभोग से संबंधित रंगारंग गतिविधियों का आयोजन होगा।

बताया गया है कि उपभोग माह में सर्दियों और वसंत महोत्सव संबंधी संस्कृति और पर्यटन उपभोग को जोड़ा जाएगा, चीनी चंद्र पंचांग के नववर्ष की रीति-रिवाज़, खानपान, आईस एंड स्नो, स्वास्थ्य देखभाल, सांस्कृतिक प्रदर्शन, फैशन आदि से संबंधित प्रमुख उपभोग मांगों को केंद्र बनाकर देश भर में लगभग 27,000 सत्रों के साथ 4,000 से अधिक सांस्कृतिक और पर्यटन उपभोग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

उपभोग माह के दौरान, उपभोक्ता वाउचर, टिकट छूट, खरीद पर छूट, रियायती पैकेज आदि उदार उपाय अपनाए जाएंगे, जिससे लोग वास्तविक किफायती और सुविधाजनक सांस्कृतिक और पर्यटन अनुभव प्राप्त कर सकेंगे और वसंत महोत्सव के खुशनुमा माहौल में आनंद ले सकेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button