Azamgarh :साइबर फ्राड के कुल 20,000 रूपये वापस पाकर खिला चेहरा
साइबर फ्राड के कुल 20,000 रूपये वापस पाकर खिला चेहरा
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आवेदक आवेदक संजय कुमार यादव पुत्र श्यामबहादुर यादव सा0 जगदीशपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके अस्पताल में मरीज भर्ती होने की बात बता कर आवेदक के मोबाइल पर फर्जी 30,000 रू0 का मैसेज भेजना व आवेदक से अपने दूसरे खाते में 30,000 रू0 मंगा कर आवेदक के साथ 30,000/- रूपये का साइबर फ्राड कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 33110240137655 है । जिसमें साइबर पुलिस पोर्टल द्वारा 30,000 रू0 में से 20,000 रू0 फ्राड करने वाले के खाते में फ्रीज करा दिया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 06.02.2025 को आवेदक का फ्राड हुआ 20,000 रूपये वापस करा दिया गया है ।