आजमगढ़:अनियंत्रित ट्रैक्टर चपेट में आई युवती, बुरी तरह घायल, इलाज के लिए अस्पताल ले जाते मौत

Azamgarh: Young woman hit by uncontrolled tractor, seriously injured, died while being taken to hospital for treatment

रिपोर्ट: अमित सिंह

मेंहनगर (आजमगढ़) स्थानीय कस्बे के तहसील रोड पर मां को दवा इलाज कराकर पैदल घर जा रही 22 वर्षीय स्नातक की छात्रा ममता पुत्री त्रिभुवन राम निवासी करौती थाना मेंहनगर की अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने घायलावस्था में इलाज के दौरान मौत। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चालक सहित टैक्टर को कब्जे में लिया।
मंगलवार शाम 5:30 बजे मृतका ममता पुत्री त्रिभुवन राम निवासी करौती थाना मेंहनगर बीमार मां को कस्बे के निजी चिकित्सक से दवा इलाज कराकर साईकिल से वापस घर आ रही थी, कस्बे के जयनगर चौराहे से तहसील रोड पर 100 मीटर ही बढ़ीं थी की पिछे से आ रहा तेज रफ्तार हल लगा अनियंत्रित ट्रैक्टर ऩे ममता को अपनी चपेट में ले लिया,और हल का फार ममता के पेट में घुस गया, जिससे लहुलुहान ममता को राहगीरों और पुलिस की मदद से सीएचसी ले जाया गया ,हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर भेजा , जहां इलाज के दौरान ममता की मौत हो गई। मेंहनगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई और पोस्टमार्टम के लिए चक्रपानपुर रवाना हो गई है। ममता स्नातक फाइल वर्ष की छात्रा थी। मृतका चार भाई , बहनों में तीसरे नंबर पर थी। मां मौत की सूचना पर बेहोश होकर गीर जा रही है।

Related Articles

Back to top button