आजमगढ़:चोरी के जेवरात व नकदी के साथ गिरफ्तार व एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

आजमगढ़: तरवां थाने की पुलिस ने चोरी के जेवरात व नकदी के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार व एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में, मुकदमा कन्हैया यादव पुत्र स्व0 सुखनन्दन यादव ग्राम असधीरपुर थाना तरवा आजमगढ की रात्री करीब 01.00 बजे अज्ञात चोरो द्वारा बक्सा चुरा ले गये जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-209/2024 धारा 305 ए बीएनएस अज्ञात चोरो के विरुद्ध पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 शिवम द्विवेदी द्वारा सम्पादित की जा रही है

 

 

 

तथा वादिनी मुकदमा सुनीता देवी पत्नी किशनदेव विश्वकर्मा ग्राम- पट्टी भिखारी थाना तरवाँ जिला आजमगढ के घर से दिनांक 08-07-024 को रात में किसी अज्ञात चोरो ने मकान के पिछे से दिवाल तोड़ कर घर के अन्दर घुस कर 4 चाँदी कि पायल व चार चाँदी कि बिछिया व एक सोने कि अंगुठी, एक सोने की लाकिट व एक सोने की नथूनी व एक चांदी का बैसलेट तथा 6000 छः हजार रूपये नगद चुरा ले गये जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 213/24 धारा 331,4 व 305 ए बीएनएस पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 शमशेर बहादुर सिंह द्वारा सम्पादि की जा रही है। मगंलवार को उ0नि0 शिवम द्विवेदी मय हमराह को सूचना मिली की ग्राम बहोरिकपुर में जल मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास लेबरो का कंटेनर खड़ा है जो दिनांक-01.07.2024 को ग्राम बहोरिकपुर में व दि0 8/7/24 की रात्रि ग्राम पट्टी भिखारी में जो चोरी हुई है चोरी का जेवरात व रुपया अपने बैगो में छिपाकर रखे है कही ले जाने की फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम बहोरिकपुर में पानी की टंकी के पास दो व्यक्ति नाम अरविन्द चौहान उर्फ सिद्धधू पुत्र रामसेवक चौहान उम्र 20 वर्ष नि0ग्राम पचासाथाना ईशानगर जनपद खीरी 2. सुशील पुत्र रामसेवक चौहान उम्र 15 वर्ष नि0ग्राम पचासा थाना ईशानगर जनपद खीरी को समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार/पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है जिनके पास से मु0अ0सं0-209/2024 धारा-305ए,317(2),317(4)बीएनएस में 1 अदद मनटीका पिली धातु 1 अदद नथिया पीली धातु , 1 जोड़ी झुमका पीली धातु , करधनी एक अदद सफेद धातु , मीना एक जोड़ी सफेद धातु , एक जोड़ी तोड़िया सफेद धातु , एक जोड़ी बिछिया सफेद धातु व एक अदद स्क्रीन टच मोबाईल ओप्पो व मु0अ0सं0-213/2024 धारा 331(4) व 305 ए ,317(2)317(4) बीएनएस में एक जोड़ी पायल सफेद धातु व 2000/रु0 नगद बरामद हुआ।

Related Articles

Back to top button