आजमगढ़:मातम का पर्व मोहर्म पर ताजिएदारों ने निकाला जुलूस
रिपोर्ट शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:बुधवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के नूरपुर में ताजिएदारों ने ताजिए को लेकर मातमी जुलूस निकाला जो नूरपुर गांव से होते हुए पुष्पनगर बाजार पहुंचा इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह, तथा थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ शांति ब्यवस्था में मामूर थे अंत में निर्धारित स्थान पर निर्धारित समय पर दफन किया गया।