भदोही:इलाज के दौरान युवक की मौत से आक्रोशित हो उठें लोग, किया चक्काजाम
दो दिन पूर्व एक बारात में युवक को कुछ लोगों द्वारा चाकू से हमलाकर घायल कर दिया गया था
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने सभी को किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही। नगर के इंदिरा मिल चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जिसको दो दिन पूर्व बारात में चाकू से हमलाकर घायल कर दिया गया था। युवक की मौत से लोग आक्रोशित हो उठे और शव को अस्पताल के बाहर सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। एक घंटे तक सड़क जाम रहा। सीओ अजय कुमार चौहान किसी तरह सभी को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के जलालपुर मोहल्ले से 11 मार्च को एक बारात गई थी। जिसमें उक्त मोहल्ले के निवासी अनिल कुमार सरोज (38 वर्ष) पुत्र रतन सरोज जो कि दिल्ली में रहकर एमआरआई मशीन बनाने का काम करते हैं। वह भी अपने 13 वर्षीय छोटे वाले पुत्र के साथ बाइक से बारात में जौनपुर जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सैदोपुर गांव में गए थे। भोजन के बाद वहां आर्केस्ट्रा शुरू हो गया। जहां पर कुछ घराती शराब के नशे में चूर होकर पहुंच गए। ऐसे में अनिल ने आर्केस्ट्रा को बंद करा दिया। उसके बाद वह बाइक से घर आने लगा। जनवासे से करीब 100 मीटर की दूरी पर 10-12 की संख्या में पहले से ही मौजूद लोगों ने अनिल को रोककर उनके उपर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल को इलाज के लिए भदोही नगर के इंदिरा मिल चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी रहीं। आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी सन्नो ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि जब इसकी सूचना नेवढ़िया थाना में देने के लिए परिजन पहुंचे तो पुलिस ने डांटकर भगा दिया। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने एक घंटे तक सड़क को जाम कर रखा था। चक्का जाम करने वालों में महिलाओं की संख्या काफी अधिक रहीं। अनिल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। वें अपने माता-पिता के एकलौते संतान थे। मां के निधन से पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। सबसे बड़ा पुत्र शिवम (17 वर्ष), पुत्री शिवानी (15 वर्ष) व सबसे छोटे शुभम (13 वर्ष) के है। मृतक के छोटे बेटे शुभम जो उनके साथ था। उसने बताया कि आरोपियों को हम पहचानते हैं और शादी के वीडियो रिकॉर्डिंग में उसकी फोटो पुलिस को दिखाया गया है।