आजमगढ़:मतदान की तैयारियां पुरी शांती पूर्वक चुनाव कराने के लिए प्रसासन ने कसी कमर,संजरपुर अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित

Azamgarh: Preparations for voting are complete; how has the administration geared up to conduct the elections peacefully

रिपोर्ट: रोशन लाल

Azamgarh: Votes will be cast on Wednesday for the three-tier Gram Panchayat by-election. Strict security arrangements have been made for peaceful and fair voting. On Monday, 21 polling parties left for polling stations from the respective development blocks to conduct the voting. Voting will be held from 7 am to 5 pm. Votes will be cast from 7 am to 5 pm for four posts of Gram Pradhan and one post of Kshetra Panchayat member. 6 polling centers and 21 polling stations have been set up in the district for voting. 13 candidates are in the fray for four posts of Pradhan and two for one post of Kshetra Panchayat member (BDC). A total of 1717 voters will cast their votes for Pradhan and Kshetra Panchayat member. Gram Panchayat Chandeshwar of Palhani development block area, Matloobpur of Ahraula, Koilari Buzurg of Muhammadpur and Sanjarpur of Mirzapur development block area are included for the post of Pradhan. Apart from this, by-election is being held in village Vijayipur of Mehanagar development block area for one post of area panchayat member. Voting for the gram panchayat by-election will be done under the supervision of zonal and sector magistrates. Five zonal magistrates and five sector magistrates have been deployed for voting by the district election officer. Along with this, 64 polling personnel have also been assigned duty. One presiding officer and one polling officer first, second and third have also been assigned duty at each polling station.
आजमगढ़:त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत उपचुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। मतदान कराने के लिए सोमवार को संबंधित विकास खंडों से 21 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुईं।मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। ग्राम प्रधान के चार और क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक पद के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए जिले में 6 मतदान केंद्र और 21 मतदेयस्थल बनाए गए हैं। प्रधान के चार पदों के लिए 13 और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के एक पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 1717 मतदाता प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए वोट डालेंगे। प्रधान पद के लिए पल्हनी विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंडेश्वर, अहरौला की मतलूबपुर, मुहम्मदपुर की कोइलारी बुजुर्ग और मिर्जापुर विकास खंड क्षेत्र की संजरपुर शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक पद के लिए मेंहनगर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम विजयीपुर में उपचुनाव हो रहा है।ग्राम पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदान के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट और पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही 64 मतदान कार्मिकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक मतदेयस्थल पर एक-एक पीठासीन अधिकारी और एक-एक मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय की भी ड्यूटी लगाई गई है।

संजरपुर अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित

प्रधान के रिक्त चार पदों पर मतदान के लिए पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें संजरपुर मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से यहां मतदान के लिए जूनियर हाईस्कूल संजरपुर एवं प्राथमिक पाठशाला को मतदान केंद्र बनाया गया है। जूनियर हाईस्कूल में में पांच और प्राथमिक पाठशाला में चार बूथ बनाए गए हैं।सुरक्षा के लिए चार सब इंस्पेक्टर और 24 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चार सब इंस्पेक्टर और 24 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा बलों में चार सब इंस्पेक्टर के अलावा तीन हेड कांस्टेबल, 14 पुरुष आरक्षी और सात महिला आरक्षी शामिल हैं।राजाराम वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया मतदान के बाद मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए पांच विकास खंडों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। मंगलवार को इन विकास खंडों से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। बुधवार की शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को संबंधित विकास खंडों में बनाए गए स्ट्रांगरूम में सुरक्षित रखवाया जाएगा। 21 फरवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी।सभी मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां शाम तक पहुंच गई थीं। बुधवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button