सिकन्दरपुर में राज्य परिवहन बस अड्डा की है आवश्यकता क्या बोले समाजसेवी ?

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

सिकंदरपुर बलिया

राज्य परिवहन बस अड्डा बनाने की मांग उठने लगी । सिकंदरपुर बलिया।सिकंदरपुर में बस अड्डा बनाने की मांग होने लगी है आपको बताते चलें कि सिकंदरपुर रेलवे लाइन से अछूता तो है ही ,बस अड्डा न होना सिकन्दरपुर के विकास को मुँह चिढ़ा रहा है । वही सिकंदरपुर से बनारस, गोरखपुर, मऊ ,और बेल्थरा रोड जाने के लिए सिर्फ जनता को कुछ परिवहन बसों व प्राइवेट बसों व साधनों पर ही आधारित होना पड़ रहा है।लेकिन बस अड्डा न होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

 

सरतेज यादव समाजसेवी का कहना है कि सौभाग्य की बात ये है कि इसी जिले के परिवहन मंत्री है उनको चाहिए कि सिकन्दरपुर में परिवहन बस अड्डा बनवाये जिससे कि दूर दूर के बसों का परिचालन हो सके ।  वही

 

 

 

सोनू ने बताया कि हमारी चौराहे पर चाय व मिठाई की दुकान है हम रोज देखते है कि प्राइवेट बस मऊ और बनारस के यात्रियों से भरी ओवर लोड जाती है । परिवहन बस न होने से मऊ जाने वाले मरीजो व यात्रियों के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

 

 

 

वही जितेश सोनी एडवोकेट ने कहा कि सिकन्दरपुर में यात्रियों के परेशानियों को देखते हुए अब बस अड्डा की आवश्यकता दिख रही है ।

 

 

 

सभासद प्रतिनिधि रामजी वर्मा ने कहा कि चाहे सरकार किसी की भी रहे नेता परिवहन बस अड्डे की बात सदन में नही उठाते, जिससे कि सिकन्दरपुर नही रेलवे ,नही बस अड्डा बन पाया। जिससे आम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

Related Articles

Back to top button