दिव्यांग बच्चों के पैरेंट्स काउंसिल का आयोजन 

आयोजित किए गए काउंसिल में 55 दिव्यांग बच्चों के अभिभावक हुए शामिल 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लाकस्तरीय इन्वायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत दिव्यांग बच्चों के पैरेंट्स काउंसिलिंग के प्रथम चरण का आयोजन गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय वहीदानगर बीआरसी डीघ में किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीईओ वेद प्रकाश ने की।

इस दौरान परिषदीय विद्यालय में नामांकित 50 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के सापेक्ष 55 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। बीईओ ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया। साथ ही दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में आने वाली बाधाओं एवं सुविधाओं के संदर्भ में व्यापक चर्चा एवं परामर्श स्पेशल एजुकेटर संवर्त मिश्र द्वारा किया गया।

फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.जेपी सिंह जी ने दिव्यांगता की रोकथाम एवं निराकरण के लिए काउंसिलिंग की। दो माडल पर्सन संजय कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय राजापुर एवं मनोज कुमार चौधरी

सहायक अध्यापक जंगीगंज प्रथम आमंत्रित थे। जिन्होंने कहा कि अपनी दिव्यांगता को अपनी कमजोरी कभी नहीं बनने देना चाहिए। इसी लिए हम आज इस पद पर है। बच्चों एवं स्वयं को कभी भी हीन भावना से ग्रस्त न होने दें।

इस मौके पर जिला समन्वयक रश्मि मिश्रा, स्पेशल एजुकेटर राजेश पांडेय, देवराज मिश्र, रामप्रवेश पांडेय, एआरपी रामेश्वर तिवारी व निलेश तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button