फ्रंटियर और कॉलेजियंस की रोमांचक जीत
Thrilling wins by Frontier and Collegians

नई दिल्ली, 31 मई: लम्बी सीटी बजने से ठीक पहले कप्तान शपोरजी के शानदार गोल से फ्रंटियर एफसी ने ईमी हीरोज को 3-2 से पराजित कर डीएसए ए डिवीजन लीग में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में कॉलेजियंस एफसी ने गौरव लाल के दर्शनीय गोल से विक्ट्री एफसी को परास्त कर पूरे अंक अर्जित किए।
शपोरजी के विजयी गोल के अलावा फ्रंटियर की जीत का आकर्षण डेविड मोटला के दो गोल रहे। बेहद रोमांचक मुकाबले में ईमी के गोल किपगेन और अखिलेश देवरानी ने किए।
नेहरू स्टेडियम पर खेले गए सीनियर डिवीजन मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने कीमा के दो गोलों से अजमल एफसी को 3- 0 से पराजित किया। एक गोल यश लाल ने किया। दोनों टीमें खिताबी दौड़ से बाहर हैं।



