आजमगढ़:हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ प्रबंध समिति का निर्विरोध चुनाव
आजमगढ़:मोहीबुद्दीन मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी मंगरावा आजमगढ़ प्रबंध समिति का चुनाव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ,निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपरोक्त सोसायटी और उसके अंतर्गत संचालित संस्था मोहम्मद मसूद खां इंटर कालेज मंगरावां आजमगढ़ की प्रबंध समिति का चुनाव 8 जुलाई को हर्षोल्लास के निर्विरोध संपन्न हुआ।चुनाव अधिकारी अलाउद्दीन एडोकेट साहब थे।इस मौके पर साधारण सभा के सभी सद्स्य मौजूद थे।चुनाव बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर हार्दिक बधाइयां दिया।