आजमगढ़:बेकार होगी पुरानी जल निगम की टंकी ,केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत बनाई जाएगी नई पानी टंकी, सर्वे हुआ पूरा

रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय कस्बे में उत्तर प्रदेश द्वारा ग्राम समूह योजना के तहत जल निगम टंकी की पानी की सप्लाई की जाती थी जो लगभग 3 वर्षों से बंद पड़ी हुई है। जो अब केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना की अंतर्गत पुनः पाइपलाइन बिछाई जाएगी जिसका सर्वे पूरा कर लिया गया है।बता दे की रानी की सराय कस्बे समेत आसपास के गांव में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ग्राम जल समूह योजना के तहत जल निगम टंकी बनी हुई थी जिससे रानी की सराय कस्बे समेत आसपास के गांव में जलापूर्ति की जाती थी लेकिन रानी की सराय कस्बे में मार्ग चौड़ीकरण के दौरान जल निगम टंकी की पाइपलाइन पूरी तरह से सड़क के नीचे आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गई और कस्बे समेत आसपास के गांव में इस जलापूर्ति की सप्लाई बंद हो गई जिससे कस्बे वासी अशुद्ध पानी पी रहे हैं ।वहीं 2019 में केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के अंतर्गत हर गांव में पानी की टंकी लगनी है इसी क्रम में रानी की सराय कस्बे में भी पाइपलाइन बिछाई जाएगी जिसका सर्वे हो गया है। कार्यदाई संस्था के इंजीनियर ने बताया कि जल्द कार्य पूरा कर लिया जाएगा।



