पुलिस को धमकी : कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, कानून सबके लिए समान

Police threatened: Karnataka Chief Minister says law is equal for all

मंगलोर, 25 मई ; पुलिस को धमकाने के मामले में भाजपा विधायक हरीश पूंजा पर गैर जमानती धारा में केस दर्ज किए जाने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। वह शनिवार को मंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मीडिया से बात कर रहे थे।

 

 

मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या विधायक होनेे के कारण हरीश पूंजा पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया जाना चाहिए?

 

 

 

 

उधर, गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बेंगलुरु में कहा कि थाने में पुलिस को धमकी देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई.विजयेंद्र ने चेतावनी दी है कि अगर पूंजा को गिरफ्तार किया गया, तो कांग्रेस सरकार और राज्य पुलिस को परिणाम भुगतने होंगे। पूंजा ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

 

 

 

 

गौरतलब है कि पूंजा पर पर आईपीसी की धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके तहत उन्हें सात साल तक की सजा हो सकती है।

 

Related Articles

Back to top button