आजमगढ़ में लड़की का फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
The accused who blackmailed a girl by editing her photo has been arrested in Azamgarh
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार 15 फरावरी को वादी मुकदमा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ ने थाना कंधरापुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अरून कुमार पुत्र झिलमिल राम ग्राम धनीपुर थाना मेंहनगर आजमगढ के द्वारा वादी की पुत्री का फोटो एडिट कर ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की जा रही थी कई बार वादी की पुत्री ने लोक लाज के भय से उसके घर से ले जाकर पैसे दिये भी, किन्तु बार बार पैसे मांगे जाने से तंग आकर जब वादी की पुत्री ने रूपये पैसे देने से मना कर दिया तो विपक्षी द्वारा उक्त एडिट फोटो को फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपलोड़ कर दिया गया। वादी द्वारा जब विपक्षी के माता-पिता से सम्पर्क कर समझाने का प्रयास किया गया, किन्तु उक्त तीनो द्वारा धमकी दी गयी तथा फोटो हटाने के एवज मे दो लाख रूपये की मांग की गयी, के सम्बन्ध में थाना कन्धरापुर पर मु0अ0सं0 41/25 धारा 308(5),351(2),324(4) B.N.S. व 67 आई.टी. एक्ट. बनाम 1.अरून कुमार पुत्र झिलमिल 2. झिलमिल राम पुत्र अज्ञात 3. पत्नी नाम पता अज्ञात दिनांक 15.02.2025 को पंजीकृत किया गया।इसी कड़ी मे 16.फ़रवरी 2025 को निरीक्षक अपराध भगत सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरून कुमार पुत्र झिलमिल राम ग्राम धन्नीपुर थाना मेंहनगर आजमगढ उम्र 47 वर्ष को मन्दुरी तिराहे समय 12.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।