आजमगढ़:कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहिरौला/आजमगढ़:कलश यात्रा के साथ शुरू हुई हुआ रूद्र महायज्ञ,29 मई को मौनी बाबा के मूर्ति की होनी है स्थापना
अहरौला।मंगलवार को श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के राम जानकी मंदिर खालिसपुर मिर्चावन में रूद्र महा यज्ञ व और 29 मई को मौनी बाबा की मूर्ति स्थापना और को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 501 कन्या आधा दर्जन घोड़े, एक जोड़ी हाथी के अगुवाई में मौनी बाबा के उत्तराधिकारी महंत हरिप्रसाद दास और बाल संत शुभम दास के नेतृत्व में कलश यात्रा का नेतृत्व किया गया कलश यात्रा में लग रहे हनुमान जी और मोनी बाबा के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा हाथी और घोड़े लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहे आश्रम से कलश यात्रा लगभग 7 किलोमीटर दूर बरूवा बाबा के आश्रम पर पहुंची और कलश मे जल लेकर पुनः गोपालगंज बाजार होते हुए खालिसपुर मिर्चावन मंदिर यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां यज्ञाचार्य पंडित हरिकेश चौबे के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के साथ मंडप में कलश स्थापित कराया गया आश्रम के बालसंत शुभम दास ने बताया कि 7 दिनों तक चलने वाले रूद्र महा यज्ञ के अंतिम दिन 29 मई को ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा की मूर्ति की स्थापना कराई जाएगी और उसी दिन प्रसाद वितरण का भी कार्य किया जाएगा और दिन में और रात में भी प्रवचन चलेगा जिसमें अयोध्या से पधारे अशोकानंद महाराज व रामशरण दास प्रवचन करेंगे इस मौके पर बाल संत शुभम दास, हाकिम बाबा, कस्तुरी बाबा, ओमप्रकाश सिंह, सुरेश राय, महेंद्र पाठक, शिव चंद्र दास, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button