कंधरापुर थाना प्रांगड़ मे अयोजित् डी एम और एसपी के कड़ी निगारानी मे सम्पन्न हुआ थाना दिवस
Organized in Kandharapur Police Station Precinct, Police Day was completed under strict supervision of DM and SP.
रिपोर्टर रोशन लाल
23 नवंबर को आजमगढ़ जिला के कंधरापुर् थाना प्रांगड़ मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस मोके पर जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा थाना कंधरापुर में फरियादियो की आवज् सुनी गयी इसके बाद थाना समाधान दिवस (थाना दिवस) पर दोनो अधिकारियों ने जनता के समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। डीएम और एसपी की मौजूदगी के कारण संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच गहमा गहमी बनी रही।