तीन केंद्रों पर 2149 छात्रों ने दी कंपार्टमेंट परीक्षा
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार को शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगाहबानी के बीच संपन्न हुई। इसमें 216 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। इनमें हाईस्कूल के 133 और इंटरमीडिएट के 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय टीम लगातार चक्रमण करती रही। इसके अलावा परीक्षा की सुचिता को कायम रखने के लिए पुलिस के जवानों को भी केंद्रों के बाहर तैनात किया गया था। जबकि केंद्रों के भीतर व्यवस्था पर निगरानी के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए थे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा तीन केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और टाउन इंटर कॉलेज में हुई, जहां 2365 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में हाईस्कूल के 1205 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 113 अनुपस्थित रहे। जबकि शाम को दूसरी पॉली की में इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई, जिसमें 1160 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 83 परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा आरंभ होने से पूर्व ही केंद्रों पर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था।