कंपनी के नाम पर नकली चाय पैकेट बेचते मिले दो दुकानदार, केस दर्ज
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। गड़वार कस्बा में टाटा टी का नकली चाय बेचने का मामला आया है। कंपनी के जांच अधिकारी मनीष गुप्ता निवासी तुलिज नालासोपारा पूर्व पालघर मुंबई की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मनीष ने दी तहरीर में कहा कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गड़वार बजार में टाटा कंपनी का नकली चाय बेची जा रही है। अपने सहयोगी जनार्दन वर्मा निवासी कबुलपुर हसेपुर थाना जलालपुर जौनपुर के साथ गड़वार कस्बा आकर पता किया तो दो दुकानों पर टाटा प्रीमियम चाय का नकली पैकेट बिक रहा था। पुलिस बल के साथ यूनियन बैंक के सामने दिनानाथ किराना स्टोर व बब्लू किराना स्टोर पर नकली चायपत्ती बेचते मिला, दोनों दुकानों से नकली चाय को थाना लाकर सील पैक किया गया। सीओ सीटी गौरव कुमार ने बताया कि कंपनी के जांच अधिकारी की शिकायत पर नकली चाय बेचते मिले आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।