आजमगढ़:आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील मेंहनगर इकाई का पत्रकार सम्मान समारोह बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
मेंहनगर/आजमगढ़।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई मेंहनगर का पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम तरवां ब्लॉक के सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मेंहनगर के उप जिलाधिकारी रामानंद शुक्ला, विशिष्ट अतिथि मेहनगर के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल वर्मा,एक्शियन लालगंज, सीएचसी के पूर्व प्रभारी लालगंज मनोज कुमार, पी एच सी तरवां के अधीक्षक देवेंद्र सिंह, पीजीआई से डॉ बी के पटेल, डॉ एसपी सिंह,आइडियल जनरलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ पांडे प्रेमी जी, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे, आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष विवेकानंद पांडे , मेहनगर तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश श्रीवास्तव, संरक्षक विशाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्वांचल प्रवक्ता दुर्गा सिंह, दैनिक जागरण तरवां के पत्रकार दिनेश मिश्रा व हिंदुस्तान तरवां के पत्रकार संजय पांडे व ईजा तहसील मेंहनगर के सभी पत्रकारगढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार डॉक्टर रामसुंदर गौड़ ने किया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मेंहनगर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पत्रकार समाज का आईना होता है पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है पत्रकार ही एक ऐसा व्यक्ति है जो बिना किसी लालच के समाज की सेवा करता है पत्रकार को किसी प्रकार की कोई भी सैलरी नहीं मिलती फिर भी पत्रकार बड़ी निष्ठा के साथ अपना कार्य करता है जो बहुत ही सराहनीय है। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ पांडे जी ने बताया कि आज के समाज में पत्रकारिता का कार्य बहुत ही चुनौती पूर्ण है जिसे पत्रकारगढ़ बड़े ही निष्ठा के साथ पूर्ण करते हैं। आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए एकता का होना बहुत ही जरूरी है हम सभी पत्रकार भाइयों को एक दूसरे के अंदर से द्वेष की भावना को दूर कर एक साथ मिलकर के कार्य करना चाहिए और उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत आए तो आप हम सभी संगठन के पदाधिकारियों को अवश्य अवगत कराएं जिससे हम उनकी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर समाज के समाजसेवी, चिकित्सा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग, प्रशासनिक व्यवस्था के उच्चाधिकारीगण, दूर दराज से आए सभी पत्रकारगढ़ मौजूद रहे।