बलिया में सोते समय एक परिवार पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बलिया। मनियर थाना बहदुरा गायघाट फतेहपुर में जमीनी विवाद में एक दर्जन हमलावरों ने शनिवार की रात करीब 10 बजे एक ही परिवार के पांच लोगों पर सोते समय हमला कर जख्मी कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को मनियर पीएचसी पहुंचाया जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार गोरखनाथ राजभर 80 वर्ष, शारदा नंद राजभर 50 वर्ष पुत्र गोरखनाथ राजभर, संझरिया देवी 45 वर्ष पत्नी शारदानंद राजभर, साहुल राजभर 18 वर्ष पुत्र शारदानंद राजभर, छट्ठू राजभर 17 वर्ष पुत्र शारदानंद राजभर अपने घर में सोए हुए थे। इसी बीच जमीनी विवाद को लेकर उनके पाटीदारों द्वारा उन पर हमला किया गया। परिजनों के मुताबिक उनके घर में लूटपाट भी की गई है। हमलावर बाहर नौकरी करते हैं। वह अभी हाल ही में गांव आए थे और योजना बनाकर हमला किये है।

ग्रामीणों के अनुसार दो बाइक भी हमलावरों की मौके से बरामद की गयी है। घटना के बाद हमलावरों के परिवार की महिलाओं द्वारा गिरे खून के धब्बे को मिटा कर सबूत को नष्ट करने का प्रयास किया गया है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाया गया था। यहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिये लिये रेफर कर दिया गया।

इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनियर मंतोष सिंह ने कहा कि मैं बांसडीह में शनिवार से ही ड्यूटी पर हूं। घटना की जानकारी मिली है। घायलों के तरफ से कोई तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button